CBI का ‘भारतपोल’ क्या करेगा? गृहमंत्री अमित शाह ने कर दिया लॉन्च, अब अपराधियों की खैर नहीं…

Jan Man Chhattisgarh

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (7 जनवरी 2025) को भारतपोल पोर्टल (Bharatpol Portal) लॉन्च किया. ‘भारतपोल’  पोर्टल के लॉन्च पर अमित शाह ने कहा, “आज ‘भारतपोल’ के शुभारंभ के लिए हम यहां इकट्ठा हुए हैं. यह हमारे देश की अंतर्राष्ट्रीय जांच को एक नए युग में ले जाने वाली शुरुआत है. ‘भारतपोल’  की संरचना से भारत की हर एजेंसी, हर राज्य की पुलिस अपने आप को इसकी मदद से बहुत सरलता से इंटरपोल के साथ जोड़ पाएगी और जांच को गति दे पाएगी.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी एजेंसियां एक मंच से कनेक्ट हो जाएंगी. दुनियाभर के अपराधियों को भारत में लोकेट करने की व्यवस्था भी कर सकेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच सरल हो जाएगा. कई सालों तक अपराधियों ने विदेशों में बैठ कर कानून की रीच से  बाहर रहे. अब समय आ गया है कि उन्हें इसके अंदर लाया जाए.

error: Content is protected !!