गाजियाबाद में कब्रिस्तान के भीतर मिला 150 साल पुराना शिवलिंग : बगल में ही बना है मजार, प्रशासन ने दोनों के रास्ते अलग कराए; 50 साल बाद पूजा

Jan Man Chhattisgarh

गाजियाबाद, राष्ट्रबाण। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की मोदीनगर तहसील में एक कब्रिस्तान में प्राचीन शिवलिंग मिला है। यह शिवलिंग लगभग 150 साल पुराना बताया जा रहा है। कब्रिस्तान में एक पीर की मजार है, जिसके अंदर यह शिवलिंग पाया गया है। यह कब्रिस्तान आबिदपुर मानकी गाँव में स्थित है। वहीं, आबिदपुर मानकी गाँव में 80 प्रतिशत आबादी मुस्लिम की है।

रास्ते अलग करने पर दोनों पक्ष सहमत

हिन्दू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा ने बताया कि कब्रिस्तान में शिवलिंग होने की सूचना मिलने के बाद वे अपने साथियों संग मौके पर गए। सूचना सही थी। इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई। प्रशासन ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठा कर फैसला सुनाया कि मंदिर और कब्रिस्तान के रास्ते अलग-अलग होंगे। दोनों पक्ष इस पर सहमत हैं।

50 साल बाद पूजा

जिस मजार से शिवलिंग को घेरा गया था सोमवार (23 दिसंबर) को उसकी बॉउंड्री तोड़ दी गई। शिवलिंग की अलग बॉउंड्री बना गई है। इसके साथ ही मंदिर का रास्ता भी अलग हो गया है। हिन्दू युवा वाहिनी ने 24 दिसंबर को सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ यहाँ विधि-विधान से पूजा-पाठ करने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि ये पूजा लगभग 50 साल बाद होने जा रही है।

error: Content is protected !!